बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी पब्लिक स्कूल शिवपुर कोटद्वार की ओर से आजादी की अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस विद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई साथ ही साथ देशभक्ति गीत के अलावा बच्चों के द्वारा इस उपलक्ष में भाषण भी दिए गए। सभी बच्चों के द्वारा सबसे पहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान दीपक गौड़ जी के द्वारा किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले दीप प्रज्वलन करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। बच्चों के द्वारा बड़े उत्साह से बढ़-चढ़कर आज की सुंदर-सुंदर परिस्थितियों दी गई इस अवसर पर विद्यालय में विद्यालय की शिक्षक शिक्षकों के अलावा क्षेत्र की गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक भी मौजूद रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री दीपक गौड़ ने बच्चों को राष्ट्र की प्रति प्रेम आदर भाव एवं राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए अच्छे से पढ़ाई करके एक सफल व्यक्ति बनने का आशीर्वाद दिया और बच्चों से अपेक्षा की आप आने वाले समय में देश का भविष्य है देश आपके हाथों में सुरक्षित रहेगा इन्हीं शिक्षाओं के साथ में उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया और पूरा विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।