डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में धूमधाम ने मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा।

विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने ध्वजारोहण किया । इसके पश्चात समस्त छात्र छात्राओं व स्टाफ ने ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाया व भारत माता की जय के नारे लगाए ।देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के एन सी सी छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्री नितिन भाटिया जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ततपश्चात सृष्टि डबराल व शार्दुल थपलियाल ने ओजपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात देश भक्ति पर आधारित सदनवार गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें नीलगिरि सदन ने प्रथम स्थान,अरावली सदन ने द्वितीय स्थान व शिवालिक सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति की भावना प्रदर्शित करते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। अंत में श्रीमती मीनाक्षी भाटिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्यांशी नेगी एवं अनंत भारद्वाज ने किया। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!