ढाबखाल के एक गोदाम में अवैध रुप से छुपाकर रखी गयी थी 39 पेटी शराब
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने रिखणीखाल ब्लॉक के ढाबखाल में एक गोदाम से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। गोदाम में रखी 39 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शराब की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाना रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत ढाबखाल में एक गोदाम की चेकिंग की गई। जिसमें गोदाम में अवैध रुप से छुपाकर रखी गयी 39 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई। शराब तस्कर अनिल सिंह को शराब के साथ ढाबखाल से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम मेंअपर उप निरीक्षक संजय असवाल, मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह , होमगार्ड प्रमोद सिंह शामिल थे।