रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में मनाया गया हरेला पर्व

छात्र छात्राओं ने विद्यालय में  बेल पत्र, आम, अमरूद,  नीम, तुलसी, जामुन, रुद्राक्ष आदि के 53 पेड़ पौधों को लगाया

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में 15 जुलाई से प्रारंभ हुए हरेला सप्ताह के अंतर्गत 16 जुलाई को विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा ,अर्चना से हुई जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ,पर्यावरण विद् हरीश रावत, दीपक जदली एवं विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा एवं रोहित बलोदी ने संयुक्त रूप से की ।इसके पश्चात विद्यालय में हरेला पर्व पर एक गोष्ठी हुई जिसका विषय “पर्यावरण संरक्षण, हम सभी का दायित्व रहा” प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित 103 स्वयंसेवियों को हरेला पर्व के विषय में बताया कि उत्तराखंड में मनाया जाने वाले लोक पर्व हरेला सावन माह के आने का संदेश है इस दिन से फसल लहराने की कामना और गाजे बाजे के साथ पेड़ पौधों को लगाया जाता हैं ।साथ ही एनएसएस प्रभारी ने बताया कि पेड़ो के बिना भविष्य में जीवन संभव नहीं है, प्रत्येक को आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षों को इस धरती पर पुनः रोपित करना होगा ।
इसके बाद विद्यालय में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम चला अध्यापक व छात्र छात्राओं ने विद्यालय में 53 पेड़ पौधों को लगाया जिम बेल पत्र, आम अमरूद ,नीम, तुलसी, जामुन, रुद्राक्ष आदि पेड़ प्रमुख थे। साथ ही सभी ने संकल्प लिया “एक पौधा मेरी मां के नाम” का पेड़ हम लगाए इसके बाद विद्यालय की एनएसएस इकाई ने हरेला पर जन जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली विभिन्न नारो को बोलते हुए जिनमें “एक छात्र एक पौधा” पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” के ध्वनि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।

इसके पश्चात सभी अध्यापक गण एवं स्वयंसेवी वृक्षारोपण करने और “मां संतोषी” का आशीर्वाद लेने तेलीपाड़ा फार्म स्थित ” संतोषी मां” के मंदिर गए वहां भी आम, बेल और जामुन के वृक्ष को लगाया स्वयंसेवी की ओर से अर्जुन सिंह, वंश ,पियूष ,प्रशांत , सृष्टि रावत ने भी हरेला पर पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर सरोज नेगी, भूपेंद्र सिंह ,चंद्रप्रकाश ,राकेश चमोली, नंदिनी नैथानी ,मधुबाला नौटियाल, संगीता रावत, प्रेरणा शर्मा, सुबोध ध्यानी, एवं प्रेम रावत, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *