ज्ञान भारती स्कूल में धूम धाम से मनाया गया हरेला पर्व

अध्यापकों ने विद्यालय तथा आस-पड़ोस के क्षेत्रों में जाकर विभिन्न प्रकार के पौधे आम, अमरूद, कटहल, नीम के पौधे रोपे

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में हरेला पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक  अजयपल सिंह रावत ने पौधारोपण कर किया। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व एक हिंदू त्योहार है जो उत्तराखण्ड में बहुत लोकप्रिय है। इस दिन अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरेला पर्व को मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने खराब मौसम होने के कारण घरों में रहकर ही घर एवं आस-पड़ोस में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
अध्यापकों ने विद्यालय तथा आस-पड़ोस के क्षेत्रों में जाकर विभिन्न प्रकार के पौधे आम, अमरूद, कटहल, नीम आदि लगाकर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण की जानकारी दी।
प्रधानाचार्या शिवानी नेगी ने छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की शुभकामनायें प्रेषित कर बताया कि इस दिन लोग अच्छी फसल की कामना अपने ईष्ट देवता से करते है। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर  अभय रावत, राजीव सुन्द्रियाल, दीपक सिंह बिष्ट, संजय रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड, उमेश रावत, भागेश्वरी देवी, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, सरोज, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी, याशिका, प्रियंका रावत, रिचा, वंदना रौथान, नीतू, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!