RCD पब्लिक स्कूल में मनाया गया हरेला पर्व

एनएसएस स्वयंसेवियो द्वारा आम, लिची, जामुन, आँवला, अशोक, मोरपंखी आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। उत्तराखंड के पारंपरिक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम में विद्यालय की आरसीडी पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस स्वयंसेवियो द्वारा आम, लिची, जामुन, आँवला, अशोक, मोरपंखी आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण करके उनको एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया l हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 सुभाष चन्द्र ढोंडियाल, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक गढ़वाल मंडल श्री पुष्कर सिंह नेगी, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा गौड़, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री शंकर बहादुर द्वारा संयुक्त रूप से आम के पौधे का रोपण करके किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 सुभाष चंद्र ढोंडियाल ने कहा कि आज जो पौधे हम रोप रहे हैं वह मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे का रोपण करना चाहिए l मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक श्री पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम मातृ शक्ति को समर्पित है इसलिए “एक वृक्ष माँ के नाम पर” पौधों का रोपण करके हम मातृशक्ति के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण करेंगे l एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री शंकर बहादुर द्वारा सभी स्वयंसेवियो से “एक वृक्ष माँ के नाम” से अपने अपने घरों व आस पास के क्षेत्रों में लगाने की अपील की गई l इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी पीयूष सिंह, आंचल गुसाईं, मोहित गुसाईं , प्रियांशु रावत, अभय थपलियाल अपेक्षा, खुशी नेगी, साहिल, अमन रावत, नवदीप आदि स्वयंसेवियो ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया l कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *