कोटद्वार महाविद्यालय के छात्रों ने ली शत प्रतिशत मतदान करने की शफत 

 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादन हेतु माननीय चुनाव आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशों में 75% मतदान सुनिश्चित किए जाने को दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान हेतु नवाचार /पहल या गतिविधि का आयोजन किया गया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान नवाचार की पहल पर आज दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य प्रोफेसर पंवार ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य इसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए नई पीढ़ी को मतदान के प्रति उत्तरदाई बनाने के लिए जरूरी टिप्स दिये और कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र का भाग्य है और आगे कहा आगामी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया इस मौके पर कोटद्वार तहसील से आए सुपरवाइजर श्री भुवन चंद्र कंडवाल ने विद्यार्थियों को शत-शत मतदान करने की शपथ दिलाई इस अवसर वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर डॉ. मुरलीधर कुशवाहा, प्रो. डॉ. देवेन्द्र चौहान, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सन्त कुमार, डॉ.मोहन कुकरेती छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल छात्र/छात्राएँ मतदाता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!