इंडियन नेवी में ऑफिसर्स के 254 पदों पर निकली भर्ती, इंजीनियर्स को मौका
भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 254 वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
वैकेंसी के तहत कार्यकारी शाखा (Executive Branch): 136 पद, शिक्षा शाखा (Education Branch): 18 पद, तकनीकी शाखा (Technical Branch): 100 पद निर्धारित हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में अभ्यर्थी की न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय या अनुशासन में बी.ई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के अंतर्गत 2 जनवरी 2000 के बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 1 जुलाई 2005 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग होगी। मेरिट लिस्ट , मेडिकल एग्जाम। फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के रूप में ट्रेनिंग करनी होगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद NAIC में तीन साल और अन्य ब्रांच में दो साल प्रोबेशन पर सर्विस करनी होगी। इसके बाद स्थायी तौर पर नियुक्ति होगी। आवश्यक कागजात में आवेदक का पैन कार्ड ,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , शैक्षणिक दस्तावेज, हावड़ा का मूल निवास प्रमाण पत्र , आवेदक का एक्टिव ईमेल आईडी , एक्टिव मोबाइल नंबर , एक्सपीरियंस से संबंधित डॉक्यूमेंट्स और कलर्ड पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।