– अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के बी.टेक डिग्री कोर्स के लिए वैकैंसी निकाली है। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से अप्लाय कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) द्वारा बी.टेक डिग्री दी जाएगी।
जिन उम्मीदवारों का चयन इस कोर्स के जरिए होता है, उन्हें नौसेना की जरूरतों के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के बी.टेक कोर्स के कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा। उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स (PCM) में कम से कम 70% अंकों और इंग्लिश में कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जेईई मेन- 2023 परीक्षा (बी.ई./बी.टेक के लिए) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल जेईई मेन 2023 के ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के जरिए की जाएगी।
भारतीय नौसेना द्वारा जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। एसएसबी अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेडिकल परीक्षा में फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो। इंडियन नेवी नॉर्म्स के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- अप्लाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट करें।