– धौलाखंड रेंज में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार : वन प्रभाग के धौलखंड रेंज में लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए एक ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बुग्गावाला गांव निवासी इकबाल (50) सोमवार शाम को अपने भाई अय्यूब कुछ महिलाओं के साथ वन प्रभाग की धौलखंड रेंज में लकड़ी बीनने गया था। शाम को जब वह लकड़ी लेकर घर आ रहा था तभी पीछे से हाथी ने उसे पकड़ लिया।
हाथी ने उसको सूंड से पकड़कर दूर फेंक दिया। इसके बाद उसको पटक-पटककर मार डाला। यह देख उसके भाई और साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया। जिसके बाद हाथी वहां से चला गया। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।