– नेगी परिवार ने किया भंडारे का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
सिद्धबली न्यूज डेस्कक
कोटद्वार। नव वर्ष के अवसर पर बीरोखाल ब्लॉक के दीवा देवी मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। नेगी परिवार की ओर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की सख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया और माता से सुख शांति और समृद्धि की मन्नत मांगी।
सोमवार को सुबह से ही दीवा देवी मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर तक माता के मंदिर में लोगों ही भीड़ लग गई। लोगों ने लाइन पर लगकर माता के दर्शन किए। इस दौरान जय दीवा मां और जय माता की के जयकारे भी लगते रहे। इस अवसर पर तकुलसारी गांव के नेगी परिवार की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर चंदमोहन नेगी, जगमोहन नेगी, मनमोहन नेगी, ज्योति नेगी समेत गांव के सभी लोग मौजूद रहे।