– छात्र छात्राओं ने नृत्य खेल और खानपान में किया प्रतिभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में प्रथम बाल मेले का हुआ सफल आयोजन ।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती जी , उपप्रधानाचार्य श्री अनिल कोटनाला जी, बाल मेलाधिकारी शिवराम बडोला एवम् शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्र रक्षित ध्यानी और ग्रुप द्वारा गणेश स्तुति वंदना द्वारा की गई । मेलाधिकारी शिवराम बडोला के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा एकल /समूह नृत्य व गान, खेलकूद एवं फूड स्टॉल का कार्यक्रम किया गया। कक्षा 6 से 12 तक की समस्त छात्र छात्राओं ने इन तीनों कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं से फूड स्टॉल के निर्माण किए गए थे जिसमें पंजाबी, गढ़वाली एवं उत्तराखंड के विभिन्न भोज, भेलपुरी एवं फास्ट फूड कॉर्नर भी छात्र-छात्राओं ने लगाए। खेल कार्यक्रम में कक्षाश: बैडमिंटन कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल आदि का मैच कराया गया। राम भक्ति एवं कृष्ण भक्ति के साथ मेघा ने भजन प्रस्तुत किया। गढ़वाली लोक संस्कृति से संबंधित गीत महक रणकोटी और दीपाली मलासी ने प्रस्तुत किया। पारंपरिक लोक विधा एवं पारंपरिक परिधान को दर्शाते हुए वैष्णवी ने नृत्य प्रस्तुत किया। आज इस बाल मेले के अवसर पर विद्यालय ने अपना यूट्यूब चैनल फेसबुक पेज और वेब न्यूज़ पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल भटनागर, राहुल भाटिया, संगीता रावत, राजन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, राकेश चमोली, गौरव बुडाकोटी, मधुबाला नौटियाल, नंदिनी नैथानी, संगीता कुकशाल, श्रुति मैंदोला आदि उपस्थित रहे।