कोटद्वार तहसील में तहसीलदार नियुक्त करने के लिए अधिवक्ताओं ने भेजा ज्ञापन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । तहसील में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने राजस्व सचिव को ज्ञापन भेजा है।
शनिवार को अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को राजस्व सचिव के लिए ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि विगत 6 माह से कोटद्वार तहसील में स्थायी रूप से तहसीलदार कार्यरत नहीं है। जिसके कारण वाद कारियों का कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा समय पर न्याय प्राप्त नहीं हो रहा है। साथ ही स्थायी तहसीलदार नहीं होने के कारण सैकड़ों दाखिल खारिज की कार्यवाही लम्बित है । उन्होंने कार्य के अधिकता को मध्येनजर रखते हुए तहसील कोटद्वार में स्थाई तहसीलदार नियुक्त करने अथवा तहसील में नियुक्त दो नायब तहसीलदारों को दाखिल खारिज का प्रभार देने की मांग की।
इस अवसर पर अधिवक्ता आशुतोष कंडवाल,
मुकेश कबटीयाल, हेमेंद्र नॉटियाल, जितेंद्र चौहान, नीलम रावत, सोहन सिंह, आलोक रावत आदि मौजूद थे।