कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन, कण्व नगरी, कोटद्वार के तत्वाधान में संगठन के आजीवन सदस्य रमेश द्विवेदी की ओर से अपने स्व. पिता पीडी द्विवेदी की पुण्यस्मृति में, दिव्य दिव्यांग संंस्था, निम्बूचौड़, कोटद्वार के दिव्यांग बच्चों को 30 कम्बल वितरित किए।
शुक्रवार को आनन्द विहार , मानपुर स्थित संगठन के भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका कविता मलासी , सुशीला गुसाईं और रोशनी कुकरेती के संरक्षण में 30 दिव्य दिव्यांग बच्चों ने इस कम्बल वितरण समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश थपलियाल, धीरज धर बच्छवान, सुरेंद्र लाल आर्य, रमेश चन्द्र खन्तवाल, सुदर्शन सिंह बिष्ट आदि बहुत से वक्ताओं ने दिव्यांग बच्चों, स्कूल की अध्यापिकाओं एवं उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।
समारोह का संचालन महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट तथा अध्यक्षता कै. पी एल खन्तवाल (सेवानिवृत्त) ने की।