शहीद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति खेल अकादमी ने लगाई मेडलों की झड़ी

खिलाड़ियों में दुगड्डा के शहीद मेले में दिखाया दमखम

सिद्धबली न्यूज डेस्क
दुगड़डा।  शहीद मेले में कोटद्वार की शहीद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने मेडलों की झड़ी लगा दी।

अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने बताया कि दुगड्डा में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में सब जूनियन बालिका वर्ग 3000 मीटर में पिंकी ने प्रथम स्थान , बालक वर्ग 5000 मीटर में आसिफ प्रथम स्थान,  ओपन महिला वर्ग में काजल प्रथम स्थान,  अंजलि ने द्वितीय स्थान रजत पदक और ओपन पुरुष वर्ग में अनुज ने प्रथम, मोहित सैनी ने द्वितीय स्थान रजत पदक अर्जित किया ।  विजेताओं ने अपनी जीत का श्रेय अपने इंस्ट्रक्टर तालिप खान को दिया है , पदक विजेताओं ने कोटद्वार पहुंचकर सर्वप्रथम खेल अकादमी के संरक्षक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल परवाल से आशीर्वाद लिया और उसके उपरान्त मिनी स्टेडियम पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ ।

अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज मोटाडॉक खेल मैदान में १२ माह एथलेटिक्स , फुटबॉल खेल विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिसके फल स्वरूप एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है । शहर में खेल का वातावरण बनाकर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास खेल अकादमी के द्वारा किया जा रहा है l बताया कि 1अप्रैल 2025 से नया सत्र आरम्भ होने जा रहा है। सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों के खेलों में प्रतिभागिता से उनके सर्वांगीण विकास की ओर कदम आगे बढ़ाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!