– सीएम धामी सरकार की तैयारी, सात पाठ्यक्रम होंगे शामिल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड के 331 और सरकारी माध्यमिक स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई का रास्ता खुल गया। अगले शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं को विभिन्न सात ट्रेड में प्रवेश दिए जाएंगे।शिक्षा विभाग विजन इंडिया संस्था के साथ मिलकर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराएगा। डीजी- शिक्षा बंशीधर तिवारी ने ननूरखेड़ा स्थित कार्यालय में विजन इंडिया सर्विसेज के इंडिया प्रमुख रोहित रस्तोगी के साथ एमओयू किया।
डीजी शिक्षा तिवारी ने बताया कि सभी विषय उत्तराखंड बोर्ड के विषयों में सम्मिलित हैं। अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 14, चमोली में 23, चम्पावत में 13, दून में 31, पौड़ी गढ़वाल में 18, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 44, पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 41, यूएस नगर में 23 और उत्तरकाशी में 25 स्कूलों को इस अभियान के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि चयनित सरकारी स्कूलों में अब एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, आई-टी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी और प्लम्बर जैसे ट्रेड से जुड़े विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।