बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने दिया राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार के योगेश्वर प्रसाद ध्यानी को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक मिला है। 12 फरवरी 2025 बुधवार को बीएसएफ हैडक्वाटर द्वारा निजामुद्दीन ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें BSF के महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी भा०पु० से० द्वारा श्री योगेश्वर प्रसाद ध्यानी निरीक्षक 80 BN BSF को President’s Police Medal for Moritorious Service (PPMMS) व राष्ट्रपति द्वारा अधोक्षरित प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा गया। यह पदक सभी सेवाओं व अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवानों को उनके सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रदान किया जाता है।
श्री योगेखर प्रसाद ध्यानी जी मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के ग्राम जुगरसैंण, पो० ओ० देवीखाल के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय रोहबी मल्ली से व माध्यमिक शिक्षा देवीखाल (भयासू ) से तथा उच्च शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज से प्राप्त की। उन्होंने बार्डर पर तथा 1981 में आरक्षक पद पर BSF में भर्ती होने के बाद से सराहनीय कार्य किये। अपनी उत्कृष्ट सेवा देते हुये सितम्बर 2022 में वे सेवानिवृत्त हुये। 15 अगस्त 2022 को यह मैडल माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा योगेश्वर प्रसाद ध्यानी को देने की घोषणा की थी। जिसे 12 फरवरी को BSF महानिदेशक द्वारा नई दिल्ली में प्रधान किया गया।