छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम खम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल दिवस धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, पर्यवेक्षिका सारिका रावत, खेल शिक्षक अजय व्यास, पवनीश चंदोला व रितु त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सर्वप्रथम छात्र छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम तथा बाल ड्रिल, डंबल्स लेजियम, योगा की शानदार प्रस्तुति से प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए फ्रोग ,रैबिट रेस, रन फार पार्टनर,रेडी फॉर स्कूल, पिक द बॉल,ट्रेजर हंट,क्रेब रेस, कॉक एंड हैन रेस, थ्री लेग्ड रेस,शेक रेस, वन राउंड रेस, टू राउंड रेस, रिले,शॉर्टपुट थ्रो, लॉग जंप आदि आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
इसके साथ ही अभिभावकों के लिए भी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें
माताओं ने बुक बैलेंसिंग रेस,म्यूजिकल चेयर व 50 मीटर रेस में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें बुक बैलेंसिंग रेस में श्रीमती मेघा रावत,ज्योति भंडारी, रश्मि गुसाईं,
म्यूजिकल चेयर रेस में श्रीमती संगीता, ज्योति भंडारी व पूजा पंवार,50 मीटर रेस में पूनम नेगी, रीना रावत व मेघा रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए।
मंच संचालन सारिका रावत, श्वेता राय एवं प्रतिभा रावत के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आँखों देखा हाल हरिश्चंद्र शास्त्री व पीयूष प्रसाद के द्वारा किया गया।
अंत में सारिका रावत ने सभी आगंतुक अभिभावकों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।