श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली, पौड़ी में शोक की लहर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। अपनी अदा से सबको हंसाने वाले हास्य कलाकार घनानंद गगोड़िया (घन्नाभाई) अब हमारे बीच नहीं रहे। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले पांच दिनों से तबियत बिगड़ने पर उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने मंगलवार दोपहर को अंतिम सांस ली। उनके निधन पर फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।
मूल रूप से पौड़ी के गगोड़ गांव में जन्मे घनानंद ने आपकी प्रारंभिक शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसीडॉन से की। इसके बाद रामलीला में नाटकों से कलाकारी का सफर शुरू किया। उनका परिवार वर्तमान में छह नंबर पुलिया क्षेत्र में रहता है। काफी समय से वह ह्रदय रोग से जूझ रहे थे।
घनानंद ‘घन्ना भाई’ अपनी सरलता, मृदुता और बेहतरीन अभिनय शैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा और रंगमंच में हास्य को एक नया आयाम दिया। उनके व्यंग्य और हास्य में छुपा गहरा संदेश समाज को सोचने पर मजबूर करता था।बको हंसाने वाले घन्नाभाई रुलाकर चले गए।