एमकेवीएन कण्वघाटी की छात्रा अनुराधा करेगी 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग

तीरंदाजी के कम्पाउंड ग्रुप में गोल्ड पर होंगी निगाहें

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की कक्षा 12वीं की छात्रा अनुराधा भारद्वाज ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता के कम्पाउंड वर्ग में प्रतिभाग कर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया है।

कण्वनगरी-कोटद्वार के बालासौड़ की रहने वाली अनुराधा ने हाल ही में सीबीएसई द्वारा आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेल प्राप्त कर चुकीं हैं वहीं उत्तराखण्ड तीरंदाजी संघ द्वारा देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडेल जीता है। वह छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। अनुराधा भारद्वाज ने अपनी माता, विद्यालय प्रबंधन एवं खेल शिक्षक का भी आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन से आज वह राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर अनुराधा ने अपने दादा, स्वर्गीय जगमोहन भारद्वाज एडवोकेट जी को याद कर कहा कि उनकी प्रेरणा से आज वह तीरंदाजी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। अनुराधा का सपना है कि भविष्य में वह ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडेल प्राप्त करें और अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें।

विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने भी अनुराधा के राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने पर खुशी जाहिर की एवं राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक पर निशाना साधनें की उम्मीद के साथ-साथ प्रतियोगिता को जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का पहली बार उत्तराखण्ड में आयोजित होना राज्य के लिए बड़े गौरव का विषय है। इससे राज्य के खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा जो भविष्य में देश के लिए विभिन्न खेलों के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स एवं ओलंपिक गेम्स में पदक जीतने का अवसर प्रदान करेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक  विपिन जदली, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती कण्डवाल,  पुष्पा केष्टवाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!