रोटरी क्लब और पुलिस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

 

उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे पुलिस विभागऔर परिवहन विभाग के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत दोपहिया वाहन जागरूकता रैली निकाली गयी ।
मालवीय उघान मे उक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने झण्डी दिखाकर किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिऐ। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक को हमेशा हैलमेट पहनना चाहिए।
सीओ निहारिका सेमवाल ने कहा कि बिना हैलमेट के कई बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। यदि अपने आप को सुरक्षित चाहते है तो हैलमेट का प्रयोग करे ।
उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा ने यातायात के नियमो की जानकारी दी । उन्होने नाबालिग को वाहन न देने की उनके परिजनो से अपील की।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक सन्दीप तोमर , निरीक्षक रमेश सिंह तनवार, रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह कार्यक्रम संयोजक ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए।
रैली मे यातायात नियमो का पालन करने, हैलमेट पहनने, सीट बैल्ट लगाने ,शराब पीकर गाड़ी न चलाने , नाबालिग को वाहन न चलाने का अनुरोध किया गया।
रैली मालवीय उद्यान से शुरू हो कर तीलू रोतेला चौक, नजीबाबाद रोड ,बालासौड़ , देवी मन्दिर होते हुए वापस तीलू रोतेला चौक पर समाप्त हुई।
ये रैली *दोपहिया वाहन* पर हुई। इस अवसर चालक और सवारी दोनों को *हेलमेट* पहनने की अपील की गई तथा जनता को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
रैली का संचालन ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने किया ।
इस अवसर पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा, सी ओ निहारिका सेमवाल,यातायात निरीक्षक सन्दीप तोमर, निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ,रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह , कार्यक्रम संयोजक ज्योति स्वरूप उपाध्याय, वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, गोपाल बसंल, ऋषि ऐरन, मनीष अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, संजीव अग्रवाल,अनिल कुमार भोला, कमल गुप्ता, दिनेश चन्द्र, सीमा उपाध्याय, राजपाल आनन्द, धनेश अग्रवाल, टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष मनोज पटवाल, वरिष्ठ सहायक जगमोहन सिंह नेगी, प्रवीन्द, रूप सिंह इत्यादि रोटरी सदस्य , पुलिस कर्मी,परिवहन कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!