सुरेंद्र लाल आर्य को मिला मंगलम सम्मान

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। मंगलम* सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था झंडिचौड़ के तत्वाधान में द्विदिवसीय *झंडिचौड़ शरदोत्सव* का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य  निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह, रामेश्वरी देवी, मीना बछवान, इंदू नौटियाल, धीरजधर बछवान, पूर्व प्रधान राम सिंह आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवा हेतु राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय सम्मानों से सम्माननित सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा *मंगलम सम्मान* से सम्माननित किया गया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पूरण सिंह रावत व समाजसेविका रंजना रावत ने कहा कि आर्य जी ने अपना जीवन दीन दुखियों की सेवा में समर्पित किया हुआ है, यही ईश्वर की सच्ची पूजा है ।
इस अवसर पर मंगलम संस्था के अध्यक्ष उमेश रावत, निवर्तमान पार्षद अमित रावत, भारतभूषण शाह, राकेश शाह, महाबीर सिंह ‘रमन’, प्रकाश चन्द्र टमटा व मोहन सिंह आदि उपस्थिति थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!