सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हॉकी बालिका वर्ग अण्डर 14 में नैशनल में कोटद्वार की बेटी अंकिता रावत का चयन हुआ है। छात्रा के चयनित होने पर परिजनों और गुरुजनों में खुशी का माहौल है।
पौड़ी से चयनित हुई बालिका में अंकिता रावत, पुत्री श्री – श्री सुनील रावत, पौत्री – श्री ठाकुर सिंह रावत, मूल निवासी – ग्राम – मलनगांव(रिखणीखाल), वर्तमान पत्ता – वार्ड 29 घमण्डपुर, कोटद्वार, आज ग्वालियर मध्यप्रदेश खेलने गई कक्षा – 7 में पढ़ाई कर रही बालिका के समस्त (G.G.I.C घमण्डपुर) गुरुजनों और परिवारजनों, क्षेत्रवासियों एवं अन्य सभी द्वारा अत्यंत खुशी ब्यक्त करते हुए बिटिया को उज्ज्वल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है, युवा समाजसेवी अमित नेगी जी द्वारा बताया गया कि बालिका के पिता एक साधारण परिवार से है और वह मजदूरी और कृषि करते हैं, उन्होंने इसे अपने रिखणीखाल के लिए गर्व का क्षण बताते हुए समस्त रिखणीखाल वासियों एवं को गौरवांवित पल बताते हुए परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है और पौड़ी उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने के लिए बिटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी – निवेदक अमित नेगी