सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पूर्व पार्षद जयदीप नौटियाल ने एक बार फिर से बंपर वोटों से जीतकर जाता दिया के वे अभी भी लोगों के पसंदीदा नेता हैं। उन्होंने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी पंकज भाटिया को करारी शिकस्त दी है। नौटियाल पूर्व में भाजपा के टिकट से चुनाव जीता था। इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया, तब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर भाजपा को गलत साबित कर दिया।