छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पीएम श्री जीजीआईसी कण्वघाटी में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने समस्त छात्राओं को बालिका दिवस की बधाई प्रेषित करने के साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु सर्वांगीण विकास कैसे हो विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कविताएं, नुक्कड़ नाटक, गढ़वाली-कुमाउनी गीत, लोकनृत्य और जीवन के प्रति मेरा नज़रिये आदि विषयों पर बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।