हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा बागेश्वर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मंच से स्पीच दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि उत्तराखंड में मस्जिदों का निर्माण हो। देहरादून में शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो अलग धर्म को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आपकी बहनों और बेटियों का साक्षी जैसा हाल न हो। उन्हें ‘लव जिहाद’ के नाम पर भागना नहीं चाहिए। रामचरितमानस को नहीं जलाया जाना चाहिए… हम चाहते हैं कि उत्तराखंड की पहाड़ियों में मस्जिद नहीं बल्कि राम मंदिर बनाए जाएं।’
धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम धामी की मौजूदगी में कहा, ‘अगर हमारा शरीर अलग ग्रुप का खून बर्दाश्त नहीं कर सकता तो हम अलग धर्म कैसे स्वीकार कर सकते हैं। मैं एक अनुरोध करूंगा… दूसरे मजहब के लोग कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।’ जब बाबा बागेश्वर ये बयान दे रहे थे तब सीएम धामी उसी मंच पर बैठ उनकी बात सुन रहे थे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।