बाल भारती एनएसएस इकाई, विमल कुंदन सेवाग्राम और आधारशिला संस्था की ओर से आयोजित किया गया शिविर।
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक की एनएसएस इकाई, विमल कुंदन सेवाग्राम और आधारशिला संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय कुणाल रावत जी के पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर व अंगदान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 लोगों ने रक्त दान किया और 40 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया।
मोटाढाक स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में रक्तदान एकत्र करने वाली संस्था हिमालयन हॉस्पिटल स्वामी रामनगर जॉली ग्रांट देहरादून के साथ ही अंगदान हेतु राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन नोट्टो पर पंजीकरण किया गया । शिविर में कल 31 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, साथ ही 40 लोगों द्वारा अंगदान हेतु नोट्टो में पंजीकरण कराया गया। इस दौरान विमल कुंदन सेवाग्राम के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रावत, आधारशिला से दलजीत सिंह, एनएसएस मंडल कार्यक्रम अधिकारी पुष्कर नेगी, पौड़ी एनएसएस के समन्वयक परितोष रावत, संदीप बिष्ट आदि उपस्थित थे।
रक्त एकत्र करने वाली संस्था हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टर रोलिका उनियाल ,पीआरओ सुधीर जोशी, टेक्नीशियन केल्विन जॉर्ज ,लैब अटेंडेंट राजीव सोलंकी ,गजेंद्र नेगी, विक्रम सिंह धर्मपाल ने सहयोग किया।