अधिकारियों ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार परिवहन विभाग की टीम ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले 50 वहां चालकों का चालन कटा और पांच वाहनों को सीज कर दिया है।
रविवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार ज्योति शंकर मिश्रा के नेतृत्व में परिवहन विभाग कोटद्वार के प्रवर्तन दल, की सचल दल कोटद्वार एवं बाईक स्क्वाइड द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के अभियोगों में बाब एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने 50 वाहतों के चालान किये और 05 वाहनों को सीज किया । जिसमें बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले 16, बिना सीट बेल्ट-08 तथा बब सड़क सुरक्षा संबंधी अन्य अभियोगों एवं बिता प्रपत्तों के वाहन चलाने वाले पर चालान किये गये ।
अभियान में ART.0 कोटद्वार ज्योति शंकर मिश्रा , परिवहन कर अधिकारी, सचल दल कोटद्वार जयंत वशिष्ठ ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बाईक स्ववाइड, प्रवर्तन दल, सचल दल के कर्मचारी सम्मिलित रहे।