स्वयंसेवियों ने लिया सामाजिक बुराई को समाप्त करने का संकल्प

रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर संपन्न

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आज बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एएसपी चंद्रमोहन सिंह , एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी एसआई कुसुमलता एव प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जाखमोला और कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत गाकर अपना लक्ष्य सभी को बताया और यह भी बताया कि इस लक्ष्य को लेकर समाज में हम निरंतर आगे बढ़ेंगे, समाज और अपने राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाएंगे। इसके बाद स्वयंसेविओं की ओर से अर्चना गुप्ता, नामित चौधरी, अपर्णा कोली, अदिति नेगी ,पीयूष के द्वारा विगत 7 दिनों में किए गए कार्य एवं अनुभव को सभी के साथ साझा किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने अपनी 7 दिनों की आख्या सभी के सम्मुख प्रस्तुत की और बताया की सभी ने प्रतिकूल वातावरण और मौसम में स्वयंसेवीयों ने अनुशासन पूर्ण सात दिवसीय शिविर पूर्ण किया और भविष्य में सभी अपने इन्ही कार्यों को आगे की ओर ले जाते रहे और उसके लिए ये सब बधाई के पात्र हैं साथ में यह भी बताया की स्वयंसेवियों ने मतदान जागरूकता अभियान और स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही स्वयंसेवियों ने भी अपने किए गए कार्यों को गंभीरता पूर्वक समझा और बताया कि वे सभी भविष्य में ऐसे ही कार्यों को करते रहेंगे ।इसके बाद एएसपी चंद्रमोहन सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी एवं नशा उन्मूलन के निमित्त जानकारी उपलब्धि कराई एवं सभी स्वयंसेवियों को अपने भविष्य की लक्ष्य निर्धारण हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक नियमों को स्वयंसेवियों के साथ साझा कर उनको यह बताया कि सभी छात्राएं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम होती है वह गाड़ी चलाने के हकदार नहीं है तो अगर किसी भी छात्र को कहीं पकड़ लिया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । बहुत सारे लोग नशे की हालत में वाहन चलाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं इसमें पूरा परिवार और जहां दुर्घटना होती है आसपास के लोग भी प्रभावित होते हैं इसलिए हमें नशे में नहीं चलना चाहिए साथ ही हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाना चाहिए हेलमेट हम को सदैव सुरक्षित रखता है। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यों के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया इसमें 30 से ज्यादा भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया पूरे 7 दिनों में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों में बहन नेहा पंवार और भैया नामित चौधरी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी से पुरस्कृत किया साथ ही भैया अर्जुन को एनएसएस की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके NSS में किए गए कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया। आदर्श स्वयंसेवियों में कशिश ,अंजलि ,छवि ,पियूष ,प्रशांत भीमसर ,कुणाल पाल, और नंदनी गुसाईं को, श्रेष्ठ दलनायक में अंकुल भारद्वाज, राशि ,जिया ,खुशी नारंग कृतिका जितेंद्र ,आशुतोष ध्यानी, मोहित, जीतू को निस्वार्थभावी स्वयंसेवी में। अदिति ध्यानी, सन्निधि मेघा, सिमरन ,को और जिज्ञासु स्वयंसेवियों में अपर्णा कोली ,अर्चना गुप्ता प्रियांशु और दीपिका को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संचालन रोहित बलोदी ने किया ।

इस अवसर पर राकेश चमोली, प्रेम, संतोष अनिल कोटनाला,सरोज नेगी ,नंदिनी नैथानी विनीता बिष्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *