आज गढ़वाल राइफल्स और दिल्ली कस्टम जबकि अरेवा नोएडा टीम और पौड़ी पैंथर्स बीच होंगे रोमांचक मुकाबले
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता *70 वा गढ़वाल कप* के तीसरे दिन राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में फुटबॉल का रोमांच छाया रहा।
बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पहला मैच *कण्वसिटी यूनाइटेड कोटद्वार* एवं *न्यू दरबार टिहरी* के मध्य खेला गया ।
जिसमें *कण्वसिटी यूनाइटेड कोटद्वार* के बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने विजय अभियान को जारी रखा और 2/0 से इस मैच को अपने नाम किया ।
यूनाइटेड कोटद्वार टीम से अंकुल एवं चारू द्वारा एक – एक गोल किया गया । जिसके कारण न्यू दरबार टिहरी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा ।
पहले हाफ में अंकुल ने 42 वे मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करने में कामयाब रहे।
इसी क्रम में चारू ने 47 वे मिनट में अपनी टीम को 2 /0 से अजेय बढ़त दिलाने में कामयाब रहे ।
वहीं आज के दूसरे मुक़ाबले के अतिथि श्री सुरेश ठाकुर (एमडी हिकेन हेल्थ केयर ग्रोथ सेंटर सिखड्डी कोटद्वार)
एवं श्री देवेंद्र सिंह राणा ( उपाध्यक्ष राज्य फुटबॉल एसोसिएशन एवं चयनकर्ता संतोष ट्रॉफी) । आज का दूसरा मुकाबला *#पौड़ी #पैंथर्स* एवं *दून सिटी एफसी* के मध्य खेला गया जिसमें दून सिटी के खिलाड़ी पौड़ी की अनुभवी टीम पर हावी रहे, ओर अपनी पहली जीत हासिल की । जिस कारण अपनी को टीम को 4/ 2 से विजयी बनाने में कामयाब रहे हैं।
जिसमें स्नेहल, ने अपनी टीम के पहला गोल 44 वें मिनट में करने में कामयाब रहे ,ओर टीम के लिए दूसरा गोल पीयूष ने 52 वें मिनट में किया वहीं पौड़ी की टीम से 54 वें मिनट में गौरव ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और अपनी टीम को राहत देने का काम किया । नवीन, द्वारा विपक्षी टीम के डिफेंस को पराजित कर एक ओर गोल अपनी टीम की झोली में डालने में कामयाब रहे । ओर यही आक्रमक खेल खेलते हुए दून सिटी के खिलाड़ी पदम द्वारा अपनी टीम के ओर गोल कर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रहे
मैच के रेफरी प्रखर, रोहित एवं शिवम रहे। ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी रहे । कमेंट्री में तरुण इष्टवाल द्वारा की गई।
चौथे दिन आज होंगे बेहद रोमांचक मुकाबले
पहला मैच *गढ़वाल रायफल* एवं *दिल्ली कस्टम* के मध्य खेला जाएगा । दूसरा मुकाबला विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी *अरेवा नोएडा टीम* एवं *पौड़ी पैंथर्स* के मध्य खेला जाएगा ।