सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक की एन0एस0एस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विमल कुंदन सेवाग्राम में आयोजित किया गया, शिविर के अंतिम दिवस के मुख्य अतिथि श्री रेखा सिंह मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, मोटाढाक कोटद्वार व विशिष्ट अतिथि श्री गिरिराज सिंह रावत प्रधानाचार्य बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रहे। छात्र-छात्राओं के द्वारा वंदना स्वागत गीत, लक्ष्य गीत एवम संस्कृति कार्यकम की प्रस्तुति दी गई ।मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र-छात्राओं को एन0एस0एस के मूल कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया शिविर में कुल 57 छात्र-छात्रा, इस अवसर पर एन0एस0एस कार्यक्रम अधिकारी श्री सतीश मौर्य लिपिक हिमानी रावत व अनुदेशक श्री रविंद्र भारद्वाज एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश सिंह भंडारी दलनायक रोहित गुसाई दलनायिका आस्था ध्यानी उपस्थित रहे।