– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील में स्थापित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा पेशावर कांड के महानायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली जी की जयंती का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पितकी गई, कांग्रेस जनों द्वारा तहसील प्रांगण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हो कर कोटद्वार के वीर सपूत शहीद गौतम कुमार के बलिदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई एवं झंडा चौक पर स्थित कांग्रेस झंडे को झुका कर शोक व्यक्त किया गया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल जी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत जी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत जी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट जी, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर रावत जी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी जी , प्रकाश लखेड़ा जी, साबर सिंह नेगी जी, सरदार महेंद्र सिंह जी ओर तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।