डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष- 2024 का तीसरा दिन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष- 2024 – तीसरे दिन वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन के मैच हुए। जिसमें जीत के लिए विभिन्न स्कूल के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
मंगलवार को उदयरामपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयपाल सिंह रावत, हिमालयन एकेडमी का प्रबंधक करुणेश कुकरेती, ब्राइट करियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गणेश ध्यानी, समाजसेवी सतीश चंद्र जोशी ने उदघाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद दर्शकों ने गढ़वाली नृत्य का आनंद लिया। इसके बाद ज़ुम्बा की ऊर्जा भरी प्रस्तुति और अंत में राजस्थानी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल अंडर-14 गर्ल्स वर्ग का पहला सेमीफाइनल श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल और डेफोडिल्स के बीच हुआ। जिसमें सिद्धबली ने डेफोडिल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल राइजिंगसन और डेफोडिल्स के बीच हुआ जिसमें राइजिंग सन ने डेफोडिल्स को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में पहला सेमीफाइनल डेफोडिल्स और एवीएन के बीच हुआ। जिसमें कड़े संघर्ष में डेफोडिल्स ने एवीएन को हरा कर फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल डीएवीऔर एमकेवीएन के बीच कल खेला जाएगा।
कबड्डी प्रतियोगिता के (अंडर-14 बॉयज़) वर्ग में मदरलैंड, ज्ञान भारती, गुरुराम राय, महर्षि विद्या मंदिर, पृथ्वी विद्या मंदिर, एमकेवीएन और बालूनी पब्लिक स्कूल की टीमों ने अपने मैच जीते।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में अर्पिता (होलीफेथ), रिद्धिमा (कॉन्वेंट),जीविका (नवयुग) और आस्तिका (डेफोडिल्स) में मैच जीते। अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में श्रेया (डेफोडिल्स),कनिका (बाल विद्या निकेतन), सिमरन (नवयुग) और हर्षिता (नवयुग) विजेता रहे।
स्कूल के चेयरमैन अर्जुन सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया।