सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटढाक की एनएससी इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज विधिवत उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर सिंह जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य ,बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत कोऑर्डिनेटर हिमानी रावत जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजनन कर शुरू हुआ । सर्वप्रथम स्वयंसेवियों के द्वारा सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी गई तदुपरांत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्वयंसेवियों को एनएसएस के कर्तव्य व उनके लक्ष्य की जानकारी दी गई साथ ही बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य जी द्वारा स्वयंसेवियों को कर्तव्यनिस्ट ईमानदार आदि गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। इस दौरान पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र भारद्वाज, मुकेश भंडारी व वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी श्री सतीश कुमार मौर्य आदि उपस्थित थे