डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष का दूसरा दिन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष के दूसरे दिन विभिन्न स्कूल के खिलाडि़यों ने वालीबॉल में दमखम दिखाया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल और राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल (अंडर-14) में विद्या विहार मॉडल स्कूल, डैफोडिल्स स्कूल और राइजिंग सन ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते। टेबल टेनिस (अंडर-19) में कबीर (हेरिटेज) और नैतिक (हेरिटेज) ने फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में सीनियर वर्ग से डैफोडिल्स के खिलाड़ी वंश और विद्यामंदिर के खिलाड़ी अरुण, तथा अंडर-14 वर्ग से डैफोडिल्स के वंश और कॉन्वेंट के आदित्य ने फाइनल में प्रवेश किया।
वॉलीबॉल में ज्ञानभारती और बलूनी के बीच हुए मैच में बलूनी ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में एवीएन ने आरपी स्कूल का हराया, तीसरे मैच में डेफोडिल्स ने सिद्धबली स्कूल का हराया, चौथे मैच में मदरलैंड ने स्कॉलर्स को पराजित किया, पांचवें मैच में डीएवी ने नवयुग को हराया जबकि छठवें मैच में एमकेवीएन ने डोफोडिल्स को हरा कर अगले पायदान पर कदम रखा।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अर्जुन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट, प्रबंधक शेखर उपाध्याय, विक्रम सिंह नेगी (वॉलीबॉल कोच, स्टेडियम कोटद्वार), गौरव (बैडमिंटन कोच, स्टेडियम कोटद्वार), वरुण (बैडमिंटन कोच, स्टेडियम कोटद्वार), सुनील नेगी (राष्ट्रीय खिलाड़ी), संजीव (राष्ट्रीय खिलाड़ी), कबड्डी कोच धीरेंद्र कंडारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहा।