श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व इनरव्हील क्लब कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल के सहयोग से स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 37 यूनिट रक्त दान किया गया।
नजीबाबाद रोड स्थित आर्य कन्या इण्टर कालेज मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे हम कई जिन्दगी बचा सकते है । उन्होने अपील की कि अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को रक्तदान करना चाहिए। इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती मोनिका अग्रवाल ने सभी अतिथि रक्तदान टीम का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता है। शिविर मे कुल 45 रजिस्ट्रेशन हुऐ तथा 37 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया ।
शिविर मे महन्त इन्द्रेश अस्पताल के मोहित चावला,कृतिका ,दानिश अन्सारी,कुलदीप सिंह, विपिन चन्द, विकास सिंह ,विवेक मोर्य इत्यादि का सहयोग रहा। इन्ट्रेक्ट क्लब डी ए वी पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष दीक्षा गौर व अर्थव अग्रवाल ने भी सहयोग किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह , सचिव डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बसंल, अनिल भोला, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, कुलदीप अग्रवाल, डा. एन पी पोखरियाल,वाई पी गिलरा,प्रतिभा गुप्ता,संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दीपक भाटिया,धनेश अग्रवाल,विपिन बक्शी ,अशोकअग्रवाल,सपना अग्रवल, राजबाला अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अर्चना भाटिया,अनमोल कौर, मीनाक्षी शर्मा, मीना अग्रवाल, रूचि बिज, मनन अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सीमा उपाध्याय इत्यादि सदस्यो का सहयोग रहा।