विद्यालय में आयोजित्वकी गई कई प्रतियोगिताएं
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल के में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। रविवार 22 दिसंबर को गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय में गणित से संबंधित प्रतियोगिता , क्राफ्ट वर्क, क्विज व एक्टिविटी का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन असेंबली की थीम गणित से संबंधित रही जिसमे आज का विचार, टॉपिक, अदभुद तथ्य, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सभी गणित से संबंधित रही।
प्रधानाचार्या नीलम नेगी और उप प्रधानाचार्य सम्राट रावत ने अपने संबोधन में श्रीनिवासन रामानुजन से संबंधित कई जानकारियां दी। उन्होंने गणित का दैनिक जीवन और अनुसंधान में उपयोगिता का वर्णन अपने भाषण में किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं और क्रियाकलापों में सभी छात्रों ने अपने अपने अभिरुचि के अनुरूप प्रतिभाग किया। छात्रों ने गणित की उपयोगिता व गहराइयों को जाना जिससे निश्चित ही उनका गणित प्रति रुझान उत्पन्न हुआ। राष्ट्रीय गणित दिवस की सभी तरह के क्रियाकलापों के आयोजन गणित शिक्षक प्रदीप रावत के कुशल नेतृत्व में क़िया गया।