– शिक्षकों और छात्रों ने लिया बडोनी के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात उत्तराखंड आंदोलनकारी और समाजसेवी श्री इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म दिव लोक संस्कृति पर्व के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैड़गां विकास खंड दुगड्डा में मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके द्वारा किए गए कार्यों पर छात्रों को जानकारी दी गई। स्थानीय अनाज कोदा अर्थात मंडुवे के लड्डू, बेसन के लड्डू मिष्ठान के रूप में वितरित किए गए और उनकी स्मृति में एक पौधा भी विद्यालय में रोपित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुभाष बडोनी, अध्यापक श्री सुरेश कुमार सिंह, उमेश कुमार वर्मा और छात्र गोपाल बलूनी, आरिश, अक्ष बलूनी आदि उपस्थित थे।