कोटद्वार के अनुष्का और क्रिश का हुआ राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व किया था जहां से चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें शॉर्टलिस्ट किया

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  नगर की प्रतिभाएं कई खेलो में निखर कर उभर रहीं हैं । कोटद्वार के डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र कृष सिंह राणा और  हेरिटेज एकेडमी की कक्षा 8वीं की छात्रा पदमपुर निवासी अनुष्का नेगी चयन हैदराबाद में 15 से 21 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।

जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव  विष्णु प्रसाद चमोली जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष और अनुष्का ने 6 व 7 दिसंबर को हरिद्वार में। आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व किया था जहां से चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें शॉर्टलिस्ट लिया गया। दोनो ही खिलाड़ी पिछले 2 वर्षों से टीसीजी बास्केटबॉल कोर्ट में संचालित चमोली बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।  आज राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की 12–12 सदस्य टीम रवाना होगी। दोनों के चयन से जनपद के सब ही खिलाड़ी उत्साहित हैं और कृष और अनुष्का के पिताजी सरत सिंह राणा एवं दर्शन सिंह नेगी दोनों ही पूर्व सैनिक हैं उन्होंने संपूर्ण जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कर्नल कुंवर अजय सिंह सह सचिव संजय शर्मा का आभार प्रकट किया। जिनके प्रयासों से यह संभव हो पाया। कृष और अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच विष्णु प्रसाद चमोली एवं आर्य ध्यानी को दिया है । डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया , हेरिटेज एकेडमी की प्रधानाचार्या  रूपमाला सिंह और टीसीजी की प्रधानाचार्य नीना घिल्डियाल ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!