सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। गाड़ी घाट, कोटद्वार स्तिथ ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। स्काउट और गाइड एक शैक्षणिक प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, समाज सेवा एवं देशभक्ति के मूल्यों का विकास करना एवं सामाजिक सेवा एवं रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है।
शिविर को दो वर्गों में, वरिष्ठ वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग में विभाजित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों को एवं कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों को रखा गया है। वरिष्ठ वर्ग का शिविर 3 दिनों, 11 दिसम्बर, 2024 से 13 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा एवं कनिष्ठ वर्ग का शिविर भी तीन दिनों , 14 दिसम्बर, 2024 से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा।
शिविर का प्रारंभ दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को विद्यालय निदेशिका डॉक्टर कुमुद चतुर्वेदी एवं प्रबंधक डॉक्टर सुभाष चंद्र चतुर्वेदी के द्वारा सामुहिक रूप से ध्वजारोहण द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना, स्काउट गाइड ध्वज गीत एवं स्काउट गाइड प्रार्थना का गायन किया गया।
प्रथम दिन स्काउट छात्रों ने अपने लिए एवं गाइड छात्राओं ने अपने लिए बल्लियों के माध्यम से मचान का निर्माण कर उस पर बारी – बारी से चढ़ने का अभ्यास किया।
तत्पश्चात शिविर प्रशिक्षक श्री नितिन चौधरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न अवसरों पर विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना सिखाया एवं दिन के अंत में क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वारा उनका शारीरिक विकास व मनोरंजन किया गया।