ब्यास चट्टी मोटर मार्ग पर हुआ हादसा, दिल्ली से कोठार गांव पुजाई में शामिल होने जा रहे थे
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत गूम-बागी-ब्यास चट्टी मोटर मार्ग पर अपने गांव पूजाई के लिए जा रही लोगों की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि गूम-बागी-ब्यासचट्टी मोटर मार्ग पर लगभग 11:30 बजे एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस और sdrf की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस और sdrf ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला के तीनों लोग दिल्ली से अपने गौण कौन्दा जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी उम्र 57, चंपा देवी पत्नी विनोद सिंह नेगी उम्र 54 और गौरभ पुत्र विनोद नेगी उम्र 26 साल के रूप में हुई है। राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम की कारवाई कर रही है।