कान्‍वेंट स्‍कूल के किड्स एनुअल डे पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सेंट जोसफ कान्‍वेंट स्‍कूल पदमपुर कोटद्वार के नर्सरी से पांचवीं कक्षा का वार्षिकोत्सव

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सेंट जोसफ कान्‍वेंट स्‍कूल पदमपुर कोटद्वार के किड्स एनुवल डे में रंगा रंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्‍चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्‍तुति देकर समरोह में समा बांधा।

विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्‍सव का बतौर अतिथि बेस अस्‍पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉक्‍टर राजीव पॉल, ए आर टी ओ अल्‍विन रॉक्‍सी, बिजनौर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी के परमाध्‍यक्ष विशप विन्‍सेंट नेलाईपरम्‍बिल, विद्यालय के प्रबंधक जार्ज थेक्‍कुमचेरियल और प्रधानाचार्य सिस्‍टर लिनेट ने दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ किया। वार्षिकोत्‍सव की शुरुआत प्रार्थना नृत्‍य के साथ हुई। इसके बाद प्रबंधक फादर जार्ज थेक्‍कुमचेरियल ने अतिथियों और अभिभावकों का अपने संबोधन से स्‍वागत किया। इसके बाद नन्‍हें मुन्‍हें बच्‍चों ने अ‍तिथि देवो भव, टव्किंलिंग टॉइस, क्‍वैक क्‍वौक परेड, दिलेमा ऑफ द डिजिटल ऐरा, मिले स्‍वर मेरा तुम्हारा नृत्‍य की मनमोहक प्रस्‍तुति दी।

अपने संबोधन में कार्यक्रम अध्‍यक्ष विशप विन्‍सेंट नेलाईपरम्‍बिल ने बच्‍चों की प्रस्‍तुतियों की सराहना की। कहा कि अभिभावक बच्‍चों पर अंक लाने का प्रेशर बनाते हैं, उनको अपने मन के मुताबिक ढालना चाहते हैं, लेकिन बच्‍चों की इच्‍छा को भी पूछा जाना बहुत जरुरी है। उन्‍होंने अभिभावकों से बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए बच्‍चों और उनके शिक्षकों के साथ समन्‍वय स्‍थापित करने की अपील की।

इसके बाद बच्‍चों ने योगा की आकर्षक प्रस्‍तुति देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी। न्‍यूज रिपोर्टस के वेष में बच्‍चों ने विद्यालय की परफॉरमेंस को दर्शकों को बताया। इसके बाद बच्‍चों ने चेयर डांस, क्रिसमस डे, कलर्स ऑफ इंडिया की प्रस्‍तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर किया।

बतौर अतिथि एआरटीओ अल्‍विन रॉक्‍सी ने विद्यालय में‍ बताए अपने पलों को याद करते हुए मन को छू लने वाली कविता सुनाई। इसके बाद छात्र छात्राओं ने असमी, पंजाबी, देश भक्ति, कन्‍नड़, गढ़वाली आदि लोक नृत्‍य प्रस्‍तुत कर दर्शकों को देश के विभिन्‍न प्रांतों की लोक संस्‍कृति से रूबरु कराया। अंत में ग्रेंड फिनाले के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!