तीन साल लेंगे प्रशिक्षण, 20 हजार रुपये महीना मानदेय और रहना खाना होगा फ्री
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में एक वर्षीय सीएचएम कोर्स के दो छात्रों का चयन ताज होटल ग्रुप के पांच सितारा रिजार्ट के लिए हुआ है। होटल के सीनियर एचआर मैनेजर और टैलेंट एक्टिविस्ट ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि 27 नवंबर को ताज दम दम लेक रिजार्ट एंड स्पा गुरुग्राम के सीनियर एच आर ने कॉलेज के एक वर्षीय सीएचएम कार्स में शिक्षा ले रहे छात्रों का ऑन लाइन साक्षात्कार लिया था। जिसमें छात्र प्रियांशु नेगी और नीरज सिंह का चयन उक्त पांच सितारा रिजार्ट के लिए हुआ है। बताया कि इन छात्रों का चयन कल्नरी स्किल प्रोग्राम ट्रेनी के तहत किया गया है। छात्र रिजार्ट के फूड प्रोडक्शन विभाग में तीन साल तक प्रशिक्षण लेंगें। इस दौरान चयनित छात्रों को 20 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा, साथ ही उनका रहना और खाना निशुल्क होगा। तीन साल के बाद छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ताज ग्रुप के पांच सितारा होटल अथवा रिजार्ट में नियमित नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेहनती और लगनशील छात्रों के लिए अवसरों की कमी नहीं है। कालेज की ओर से उन्हें बेहतर अवसर देने के हमेशा प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से नियमित रुप से कालेज आने और निष्ठा पूर्वक शिक्षा लेते हुए गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलने की अपील की है।