युवाओं को नशे के अंधेरे में डालने वाले दो तस्करों को 6 लाख की स्मैक के साथ दबोचा

बंटी बबली गैंग के सरगना है शातिर तस्कर

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस ने कोटद्वार के युवाओं को नशे के अंधेरे में डालने वाले दो शातिर नशा तस्करों को 6 लाख की 25 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की गई है। अवैध स्मैक को ढोने में उपयोग बोन वाली बाइक को सीज कर दिया है।

कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके क्रम में सोमवार को पुलिस और सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान BEL रोड कोटद्वार के पास से 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर अभियुक्त बंटी चंद्रा (उम्र 28 वर्ष) निवासी- झूला बस्ती कोटद्वार तथा दिल्ली फॉर्म कोडिया कैम्प कोटद्वार से 11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक और नशा तस्कर यश भारद्वाज (उम्र 27 वर्ष) निवासी- रमेश नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि अभियुक्त बंटी चन्द्रा एक शातिर नशा तस्कर है जसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार,  प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक  कमलेश शर्मा , उपनिरीक्षक  पंकज कुमार तिवारी ,  उपनिरीक्षक  विनोद कुमार चपराना,  अपर उपनिरीक्षक एहसान अली,  मुख्य आरक्षी  हेमंत कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष ,  मुख्य आरक्षी शशिकांत,  आरक्षी पवनीश कवि,  आरक्षी श्री राहुल सिंह ,  आरक्षी  हरीश सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!