द्वारीखाल ब्लॉक के हनुमान लंगूर गढ़ी मंदिर की घटना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । द्वारीखाल ब्लॉक के हनुमान लंगूर गढ़ी में दो भालुओं ने मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुजारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैन में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह मंदिर के पुजारी दिगंबर बाबा मंदिर के बाहर पूजा की तैयारी कर रहे थे। इतने में दो भालू उनके सामने आ गए। इससे पहले वे हारकर में आते भालुओं ने उनपर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ अन्य लोग मौके पर पहुंचे लोगों को देखते हुए भालू भाग गए। इस संघर्ष में वे लहुहान हो गए और जैसे ही ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत सहायता से द्वारीखाल लाए और अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैन उपचार हेतु भेजा और वन विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचनार्थ करते हुए घायल के ईलाज व उचित मुआवजे की कार्यवाही करवाई।