उत्तराखंड शासन ने किए पांच आईपीएस और 14 पीपीएस के ट्रांसफर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। उत्तराखंड शासन ने पांच आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले कर दिए हैं। एएसपी कोटद्वार जया बलोनी के देहरादून ट्रांसफर हो गया है। वे अब ssp देहरादून देहात का पदभार ग्रहण करेंगी। उनके स्थान पर अब अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून कोटद्वार संभालेंगे। ASP जया बलोनी का कार्यकाल निर्विवाद और सराहनीय रहा। उन्होंने साइबर अपराध और स्मैक तस्करों के खिलाफ उल्लेखनीय कार्य किया।
देखिए सूची