सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। नवनियुक्त डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नये डीजीपी का स्वागत किया। पुलिस मुख्यालय में मौजूद कर्मियों व स्टाफ ने डीजीपी दीपम सेठ को शुभकामनाएं दी।
पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीजीपी दीपम सेठ ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। दीपम सेठ ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताएं भी गिनाईं।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साइबर सुरक्षा को मजबूत, आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों को उन्नत करना। पुलिसिंग को पारदर्शी और जनहितैषी बनाना। यातायात प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल करना शामिल है।
बता दें कि बीते 30 नवंबर को आईपीएस अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। दो महीने पहले यूपीएससी के डीजीपी के पैनल में 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ का नाम पहले नंबर पर था। दीपम सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने 1995 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रवेश किया। उनके अध्ययन के प्रति समर्पण ने उन्हें 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री और 2022 में आईआईटी रुड़की से पीएचडी प्राप्त की।