बच्चों ने विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं समारोह पूर्वक शुरू हो गए। प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक वर्ग के चम्मच दौड, बौरी दौड, बैलून दौड व 50 मीटर दौड खेलों में नन्हे छात्रों ने दमखम दिखाया।
मोटाढाक स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित स्पोर्टस मीट का प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व विक्ट्री कप के प्रदर्शन के साथ शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या ने अपने सम्बोधन में सभी चार सदनों बद्रीनाथ सदन, केदारनाथ सदन, यमनोत्री सदन, गंगोत्री सदन के छात्रों को शुभकामनाएँ दी। कहा कि खेलो से जीवन में अनुशासन शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही सकारात्मक प्रतियोगिता व सहभागिता का भाव विकसित होता है।
खेल संयोजक प्रतिमा और संतोष ध्यानी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्टस मीट व अन्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सदन को सत्र के अन्त में विक्ट्री कप से नवाजा जायेगा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्पोर्टस मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व स्मृति चिहन से अलंकृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने जानकारी दी कि नवयुग विद्यालय पढाई के साथ साथ खेलो को भी उत्साहवर्धन के लिए कोटद्वार क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। नवयुग विद्यालय बालिका शिक्षा व बालिका वॉलीबाल का लगातार नौ वर्षो से आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम व स्पोर्टस मीट के दौरान सभी शिक्षक व छात्र काउसिंल अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे व सभी प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।