– कर्मियों ने की नई पहल, शाम को पशुओं को खिलाई जायेगी रोटी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कड़ाके की ठंड में सड़कों पर भूखे पेट रह रहे पशुओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज IHMS के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक पहल की है। कर्मियों ने पशुओं की भूख मिटाने के लिए एक रोटी दान का अभियान चलाया है। रोज सभी कर्मी अपने घर से एक रोटी लेकर आएंगे , रोटी को एक जगह एकत्र किया जाएगा और शाम को पशुओं को खिलाया जायेगा।
शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी कर्मी अपने घरों से एक रोटी लेकर आए और एक पेटी में एकत्र किया।
इस अवसर पर संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉक्टर सुनील कुमार , मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी शर्मा, प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह जगवांन, प्रदीप भट्ट, सुबोध केष्टवाल, टीना जोशी, दिव्या कला सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।