आरसीडी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई अंतर विद्यालयीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बाल दिवस के उपलक्ष में आरसीडी पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
शिवराजपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल चार राउन्ड आयोजित किये गये। पहला विशिष्ट विषय राउन्ड, दूसरा बजर राउन्ड, तीसरा विजुअल राउन्ड और चौथा रैपिड फायर राउन्ड आयोजित किया गया। जिसमें सबसे बिहार प्रदर्शन करने पर ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल की टीम के श्रीजल रावत, तेजस जोशी, तनिष्क भट्ट और तनुसी भारद्वाज ने 110 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 92 अंक प्राप्त कर आरसीडी पब्लिक स्कूल के मयंक, हर्ष, सूरज और शौर्य द्वितीय स्थान, जबकि मदरलैड अकादमी के विशाल, अनमोल, अनुराग तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा ढौंडियाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।